जागरूकता अभियान
प्रयागराज 12.01.2025
बीके यादव/बालजी दैनिक
महाकुम्भ मेला 2025 के शुभ अवसर पर प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर मुख्य पर्यावरण एवं गृह प्रबंधक अधिकारी शिवाजी कदम के मुख्य आतिथ्य में स्टेशन परिसर में स्थापित उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, उत्तर मध्य रेलवे सिविल डिफेंस तथा उत्तर मध्य रेलवे सेंट जॉन एम्बूलेंस के कार्यालयों में उपस्थित स्वयं सेवकों से सम्पर्क किया गया तथा उन्हें पर्यावरण, कचरा प्रबंधन, साफ सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री के प्रयोग न करने एवं उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का अतिरिक्त दोहन न करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय द्वारा भी स्वयं सेवको को पर्यावरण प्रेम, साफ साफाई आदि हेतु प्रेरित किया गया।
समाज सेवी संगठन “पर्यावरण संरक्षण गतिविधि” की तरफ से रेलवे को प्राप्त स्टील की 200 थालियों को तीनों संस्थाओं के सदस्यों को वितरित कर अनुरोध किया गया कि वे किसी भी परिस्थिति में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक, थर्माकोल आदि के बर्तनों का उपयोग कदापि नहीं करेंगे।
एक अन्य कार्यक्रम में मुख्य पर्यावरण एवं गृह प्रबंधक अधिकारी शिवाजी कदम ने मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय, प्रतिभा कदम सरिता कदम, रविकांत शर्मा एवं आर.के.राय के साथ इस्कॉन द्वारा डी0एस0ए0 ग्राउण्ड में संचालित भोजन किचिन व भण्डारे का भ्रमण किया। इस्कॉन द्वारा संचालित मेगा किचिन प्रमुख राम किशोर दास जी तथा अच्युत श्याम दास जी ने मेगा किचिन में लगे उपकरणों व उनकी विशेषताओं से अवगत कराया, मेगा किचिन में प्रतिदिन लगभग एक लाख तैयार भोजन प्रसाद को तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को विभिन्न स्थानों पर इसका निर्वाध वितरण इस्कॉन की समर्पित टीम द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है।
समाज सेवी संगठन “पर्यावरण संरक्षण गतिविधि” की तरफ से रेलवे को प्राप्त स्टील की थालियों में से 2000 थालियों को मुख्य पर्यावरण एवं गृह प्रबंधक अधिकारी ने इस्कॉन द्वारा संचालित मेगा किचिन प्रमुख राम किशोर दास जी तथा अच्युत श्याम दास जी को तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा हेतु उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर प्रतिभा कदम एवं सरिता कदम के साथ-साथ रविकांत शर्मा पंकज राज, सुश्री मंजू जोशी,ममता रानी श्रीवास्तव उदय सिंह मौर्या आदि उपस्थित रहे।