प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों पर एकल उपयोग प्लास्टिक रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया
प्रयागराज 14.10.2024
बीके यादव/ बालजी दैनिक
प्रयागराज मण्डल में सभी स्टेशनों पर एकल उपयोग प्लास्टिक रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी मुहीम के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल में स्वच्छ नीर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ खानपान व्यवस्थाएं, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ प्रसाधन, एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त रेलवे परिसर सहित स्वच्छता के सभी मानकों पर कार्य किया जा रहा है।
एकल उपयोग प्लास्टिक को रोकने के लिए प्रयागराज मंडल के स्टेशनों, कार्यालयों एवं अस्पतालों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए । परिसरों और स्टेशनों को एकल उपयोग प्लास्टिक रहित बनाने के लिए स्टेशनों पर बैनर के साथ रैली निकली गयी, नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए एवं प्लास्टिक से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव और इससे होने वाली बीमारियों के विषय में लोगों को अवगत कराया गया।
एकल उपयोग प्लास्टिक को रोकने के लिए कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ जंक्शन और टूंडला जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रेलकर्मियों ने बैनर लेकर रैली निकली और यात्रियों को जागरूक किया ।