उत्तर प्रदेशबरेली

मेरा भारत के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत प्रारंभ किया गया जागरूकता अभियान

बरेली । मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र बरेली के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ सेटेलाइट चौराहा बरेली से किया गया । कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा के निर्देशानुसार स्वयंसेवक मोहित शर्मा ने अपने साथी आलोक पटेल,अमन,अशरफ अली,सुशील आदि के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान की शुरुआत की एवं उपस्थित युवाओं को आगामी 23 जनवरी यानी एक सप्ताह तक शहर के मुख्य स्थानों पर निरन्तर सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन के बीच जागरूकता के लिये प्रेरित किया व सभी को कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित उपनिरीक्षक महेश कुमार ने कहा कि जनपद बरेली गौरवशाली जनपद है और हम सब को सामूहिक प्रयास से जनपद को दुर्घटना मुक्त बनाना हैं, हम पंच मंत्र का उपयोग करके सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं जिसमें हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करने के साथ साथ ड्राइविंग के समय मोबाइल का उपयोग बिल्कुल न करें और नशा करके वाहन न चलाएं साथ ही ओवर स्पीड में वाहन बिल्कुल न चलाएं स्वयंसेवक मोहित शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा आज का सबसे गंभीर विषय है, हम छोटी-छोटी सावधानी बरत कर बड़ी दुर्घटनाओं को टाल सकते हैं। सड़क सुरक्षा के मांनको को हम अपनी आदत बनाएं। जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मे युवाओं द्वारा गंभीरता के साथ विभिन्न जागृति कार्यक्रम चलाये जाएंगे और अच्छा मददगार बनने के लिये भी युवाओं को प्रेरित किया। राजेश्वरी मीणा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र बरेली द्वारा कार्यक्रम के प्रारूप और सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने के साथ साथ सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा। इस अवसर पर अक्षत बघेल,शिवम गंगवार,वैभव,हरेंद्र,जितेन्द्र, विकास,युवराज सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button