महाकुंभ में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा स्वच्छता के लिए जागरूकता
महाकुंभ नगर २५ जनवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
शनिवार को नमामि गंगे पवेलियन में जिला गंगा समिति के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और आगंतुकों को गंगा की स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से नमामि गंगे स्पीयरहेड लीडर, गंगा सेवा दूत और गंगा पहरी द्वारा यह नाट्य प्रस्तुति की गई।
इस आयोजन का नेतृत्व जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह ने किया, जिसमें युवाओं ने नाटक के माध्यम से गंगा को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त रखने का संदेश दिया। नाटक में पूजा सामग्री का अपशिष्ट, खंडित मूर्तियां, पुराने वस्त्र और कांच की बोतलों जैसे प्रदूषणकारी सामग्रियों को गंगा में प्रवाहित करने से होने वाले नुकसान को रेखांकित करते हुए इन कृत्यों से बचने का आह्वान किया गया।श्रद्धालुओं ने नाटक की सराहना करते हुए गंगा की स्वच्छता के प्रति सजगता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नमामि गंगे नोडल अधिकारी अथर्वराज पांडे ने कहा कि महाकुंभ की सफलता के लिए गंगा की स्वच्छता, निर्मलता और अविरलता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने गंगा को दूषित करने वाले सभी कारकों को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की। कार्यक्रम में नमामि गंगे की टीम के सदस्य रुपशंकर पांडे, निर्मलकांत पाण्डेय , कुलदीप मिश्रा, सुमन, अंजलि, आरती, मुस्कान, साक्षी और अनीता सहित कई लोग उपस्थित रहे।