कंपोजिट विद्यालय करनीपुर में स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा बृहस्पतिवार को कंपोजिट विद्यालय करनीपुर शिक्षा क्षेत्र तरबगंज में “स्कूल चलो अभियान” के तहत एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के अभिभावकों को अपने बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूक करना और सरकारी विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना था। रैली को ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज मिश्रा प्रधानाध्यापक महताब अहमद सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक चेतराम वर्मा, मुकेश वर्मा, इंद्रेश कुमार गुप्ता,करूणाकर पांडेय, संतोष कुमार मिश्रा, शिक्षामित्र अयोध्या प्रसाद व अनुदेशक गौतम बुद्ध वर्मा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे। रैली में स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर शिक्षा के महत्व को दर्शाने वाले नारे लगाए ।
रैली का शुभारंभ करते हुए ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज मिश्रा ने कहा, “शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। हमारा लक्ष्य है कि 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में हो, ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके।” उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें और शिक्षा के माध्यम से उनके जीवन को बेहतर बनाने में योगदान दें।
प्रधानाध्यापक महताब अहमद सिद्दीकी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, “सरकारी विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा, किताबें, यूनिफॉर्म और मिड-डे मील की सुविधा उपलब्ध है। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।” रैली में शामिल बच्चे और शिक्षक “पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत” और “स्कूल चलो, सपने पूरे करो” जैसे नारे लगाते हुए गांव के विभिन्न हिस्सों में गए और लोगों को जागरूक किया। श्री अहमद ने बताया कि यह अभियान पूरे सप्ताह चलेगा और इसके तहत घर-घर जाकर अभिभावकों को बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि इस शैक्षणिक सत्र में हर बच्चा स्कूल की दहलीज तक पहुंचे।”
रैली के दौरान ग्राम वासियों ने भी इस पहल की सराहना की। “यह रैली हमारे लिए एक प्रेरणा है। हम अपने बच्चों को जरूर स्कूल भेजेंगे।” रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः स्कूल परिसर में समाप्त हुई। इस आयोजन ने ग्रामीणों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।यह अभियान न केवल बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक कदम है, बल्कि सरकार के “सब पढ़ें, सब बढ़ें” के संकल्प को साकार करने की दिशा में भी एक प्रयास है।