जन अधिकार पार्टी की अयोध्या इकाई संगठन को देगा धार , बैठक 29 को
बालजी दैनिक
अयोध्या l जन अधिकार पार्टी जिला इकाई अयोध्या के जिला अध्यक्ष विकास मौर्य जन अधिकार पार्टी अयोध्या ने सभी सम्मानित पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व शुभचिंतक मित्रों से अनुरोध किया है कि 29/9 /2024 को पार्टी कार्यालय के निर्देशानुसार आपके जनपद में समीक्षा बैठक होना सुनिश्चित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय प्रहलाद मौर्य जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और विनय मौर्य मंडल प्रभारी अयोध्या जी रहेंगे l पहली मीटिंग समय 10 बजे बिमलेंद्र मौर्य पौसरा गांव में और दूसरी मीटिंग समय 2 बजे अकारीपुर मे संदीप मौर्य विधान सभा अध्यक्ष गोसाई गंज के नेतृत्व में होगी l बैठक का उद्देश्य सदस्यता अभियान रहेगा अभी तक कुल कितने सदस्य बनाए गए हैं और जिला कार्यकारिणी व विधानसभा कार्यकारिणी का गठन। जिला अध्यक्ष विकास मौर्य ने सभी साथियों से निवेदन है कि जिनके पास भी रसीद बुक है वह अति शीघ्र कटवा कर जमा कर दे l