काली पट्टी बांध कर आयुर्वेदिक डाक्टरो ने देखा मरीज
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या l प्रदेश भर के आयुष चिकित्सकों ने अटेंडेंस एप को आधार से लिंक किए जाने के विरोध में काली पट्टी बांध कर ओपीडी में मरीज देखा । ज्ञातव्य हो कि लगभग पिछले डेढ़ साल से शासन के आयुष अटेंडेंस एप से अटेंडेंस लगाने के उपरांत अब नया फरमान और ऐप आया है कि अटेंडेंस एप को आधार युक्त मोबाइल से लिंक किया जाएगा और शासन के दबाव के चलते आननफानन में सभी चिकित्साधिकारियों को इसे दबाव बना कर डाउनलोड भी करवा दिया गया। लेकिन आज के साइबर फ्रॉड के जमाने में कोई भी उच्च अधिकारी या शासन ,वित्तीय हानि होने पर जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं क्योंकि आधार से लोगो के बैंक खाते भी अटैच है ,सभी चिकित्साधिकारियों के मन में संशय या भय व्याप्त है। इसके अलावा चिकित्साधिकारी एच डब्लू सी पर बायोमैट्रिक ,रजिस्टर व आयुष अटेंडेंस एप तथा जी पी एस से पहले से ही अटेंडेंस लगा रहें हैं।