आजाद अधिकार सेना सीतापुर संगठन द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से हुई मौतों एवं सहारा इंडिया द्वारा बेगुनाह जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं किये जाने के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर आजाद अधिकार सेना सीतापुर के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा के नेतृत्व में आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दुर्घटना मामले में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर भारत के राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट कार्यालय जिला अधिकारी सीतापुर को प्रत्यावेदन दिया.
पार्टी का मानना है कि मृतकों तथा घायलों को दिया गया मुआवजा बहुत ही कम है क्योंकि यह दुर्घटना पूरी तरह सरकार और रेलवे प्रशासन की नाकामयाबी का नतीजा है. अतः पार्टी ने प्रत्येक मृतक के लिए एक करोड़ तथा प्रत्येक घायल के लिए 50 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
इसी प्रकार पार्टी ने इस घटना के लिए जिम्मेदार दोषी कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाह की मांग की है.
पार्टी ने रेल विभाग तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को गैर जिम्मेदार बताते हुए उन्हें तत्काल पद से हटाए जाने की मांग की है.
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन के समय चन्द्र भान सक्सेना प्रदीप कुमार माथुर राज कुमार श्रीवास्तव सुशील कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे.