स्थाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की मांग को लेकर आजाद अधिकार सेना ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2024/09/a3ce8f4b-9c4c-4926-9ef2-4a40701376fc_prev_ui.png?resize=560%2C445&ssl=1)
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर – आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर जिले में स्थायी मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की मांग की है।
उन्होंने पत्र में जिले के स्वास्थ्य विभाग में स्थिरता लाने और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाने का अनुरोध किया है।
नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि सीतापुर में बार- बार कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति कर स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की।इस मांग को लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी और स्थानीय नागरिक भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अधिकांश नागरिकों का कहना है कि वैसे तो प्रदेश सरकार आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का दम्भ भर रही है,लेकिन आम नागरिकों के स्वास्थ्य का जिम्मा संभाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर जब स्थाई रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी ही तैनात नहीं हो पा रहे हैं तो नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं कैसे उपलब्ध हो पाएंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का सरकारी दावा मात्र दिवास्वप्न है।
जन हित में मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उनकी पार्टी जन आंदोलन करने पर मजबूर होगी।