उत्तर प्रदेशबरेली
बाबा ब्रहमदेव ट्रस्ट ने नवनियुक्त महामंडलेश्वर शिवानंद गिरी का स्वागत किया

बरेली। ब्रह्मदेव मंदिर पर शिवानंद गिरी को श्री श्री 1008 आवाहन अखाड़ा दशनाम का महामंडलेश्वर बनाए जाने पर स्वागत अभिनंदन किया
इस अवसर पर शिवानन्द महाराज ने कहा कि युवाओं को श्रीराम चरितमानस, श्रीमदभगवत गीता श्री हनुमान चालीसा का रोजाना पाठ करना चाहिए। साथ ही धर्म के प्रति रूचि रखनी चाहिए। ताकि आने वाले कल के समाज का अच्छा निमार्ण होगा। महाराज ने आने वाले समय मे धार्मिक व समाजिक सेवाओं की जानकारी दी। स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम मे बाबा ब्रहमदेव ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत जायसवाल, संरक्षक गिरजशंकर शुक्ला, श्रीधर शुक्ला, ललित मोहन मल्होत्रा, राजकुमार शर्मा, आनंद साहू, सत्याधीर उपाध्याय, अनिल छोटे, लालमन,विकास जयसवाल, राजकुमार सागर अनुज जायसवाल आदि उपस्थित रहे।