बाबा साहब के किये गए कार्यो को कभी भी नही भुलाया जा सकता – रमेश कुमार वर्मा

ग्राम पंचायत पौसरा में धूम धाम से किया गया बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण
बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
महबूबगंज, अयोध्या l बाबा साहब के द्वारा किये गए कार्यों को आज समाज भुला नहीं सकता है l उक्त बाते ग्राम प्रधान रमेश कुमार वर्मा ने ग्राम पंचायत पौसरा में बाबा साहेब की प्रतिमा अनावरण के दौरान कही l बाबा साहेब के प्रतिमा का अनावरण बहुत ही धूम धाम से किया गया l ताकि समाज के लोग आने वाली पीढियाँ हमेशा इस बात को याद रखें कि बाबा साहब ने उस समय कितना संघर्ष किया होगा l ग्राम प्रधान पौसरा अवधेश प्रसाद के घर बाबा साहब डाO भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा का अनावरण ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत हरदी रमेश कुमार वर्मा जी के द्वारा किया गया l बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर ग्राम प्रधान रमेश कुमार वर्मा ने कहा कि जो काम बाबा साहब ने दलितों पिछड़ों शोषितों वंचितों के लिए और उनके हक के लिए उन्हे अधिकार दिलाने के लिए बहुत लम्बी लडाई लडी l बाबा साहेब ने जो त्याग देश और समाज के लिए किया l श्री वर्मा ने कहा कि जो समाज आज थोड़ा सा पढ़ लिख लिया है वह उनके कार्यो को उनके द्वारा दिलाये गये अधिकारों को भी भुला दे रहा है l जिस छुआछूत को मिटाने के लिए बाबा साहेब ने संघर्ष किया आज उन्हीं के आगे हमारा समाज नत मस्तक होता है l इस अवसर पर ग्राम प्रधान पौसरा अवधेस प्रसाद, वृजेश कुमार, राजेश कुमार , जगदीश कुमार , राम जियावन, कालीदीन राजेंद्र प्रताप, भागीरथी, सिपाही लाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।