उत्तर प्रदेशबरेली

भविष्य बताने वाले बाबा की खतरनाक भविष्यवाणी ने बाबा को पहुंचा दिया जेल

बरेली । बिथरी चैनपुर एक बाबा को भविष्य बताकर ठगना महंगा पड़ गया। हालत ये है कि बाबा के जेल जाने की नौबत आ गई। उम्मीद है कि जेल जाने के बाद बाबा दोबारा ऊटपटांग भविष्यवाणी कर किसी को दोबारा ठगने का काम तो नहीं करेगा। क्योंकि बेटों की मौत का डर दिखाकर महिला को ठगने वाले बाबा को पुलिस ने हरदोई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाबा से ठगे गए जेवरात बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।

नरियावल निवासी शोभित शंखधार की मां सुमन देवी, पत्नी शिवानी और दोनों भाभी गुरुवार दोपहर अकेली घर पर थी कि तभी शोभित के बड़े भाई का साला जितेंद्र कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम मीरपुर थाना खुदागंज जिला शाहजहांपुर हरदोई के एक बाबा को लेकर घर आ गया था। बाबा ने उनकी मां से कहा कि तुम्हारे बेटों पर अल्पआयु का खतरा है। इनका सुरक्षा कवच बनवाना होगा अगर जल्द ही सुरक्षा कवच नहीं बनवाया तो दो-चार दिनों में तुम्हारे बेटों की मौत हो जाएगी ।

यह सब सुनकर उनकी मां डर गईं। बाबा ने मां से सुरक्षा कवच बनाने के लिए घर में रखा सारा सोना देने को कहा। बाबा ने जिसे सुरक्षा कवच बनाकर 45 दिनों मे वापस कर करने की बात भी कही । जिसके बाद शोभित की मां सुमन बाबा के झांसे में आ गई और साारा सोना दे दिया। पुलिस ने बाबा को हरदोई से गिरफ्तार कर ठगे हुए सभी जेवरात बरामद कर लिए। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया बाबा को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button