यादव समाज का चौधरी बनाए जाने पर बबलू यादव का हुआ शुभव्य स्वागत सम्मान
आचार्य स्कंददास
अयोध्या धाम । यादव समाज का चौधरी बनाये जाने पर बबलू यादव का राजघाट निकट स्वागत सम्मान का विशाल आयोजन किया गया।
इस दौरान समाज के अग्रजनों ने बबलू यादव को साफा बांधकर माला पहनाकर यादव समाज का चौधरी नियुक्त किया और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौपा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव समाज के नवनियुक्त चौधरी बबलू यादव ने कहा कि यादव समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। यादव समाज और देश को आगे बढ़ाने का काम यादव समाज का रहा है। गांव से लेकर देश की सीमा तक यादव देश की रक्षा करता है।
यादव समाज के प्रबुद्ध जनों ने हमें आज समाज का चौधरी नियुक्त कर हमारी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। यादव समाज को आगे बढ़ाने के लिए मैं दिन रात तन मन धन से समर्पित रहूंगा। इस कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध लोक गायक राजाराम यादव और पहलवान रामदेव यादव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय पार्षद सुल्तान अंसारी ने कहा कि बबलू यादव बहुत अच्छे इंसान है। यादव समाज का चौधरी बनाकर इनका गौरव बढ़ाया गया है। हम उन्हें बधाई देते हैं। पार्षद समाजसेवी घनश्यामदास पहलवान ने कहा कि बबलू यादव यादव समाज के नायक हैं। जबकि समाजसेवी मोहम्मद इरफान नन्हे भाई ने बबलू यादव का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दिया।
इस मौके पर पहलवान रामदेव यादव ने कहा कि बबलू यादव बहुत अच्छे समाजसेवी भी हैं। इनको यादव समाज का चौधरी बनाए जाने से यादव समाज और मजबूत होगा और समाज को एक अच्छा मार्गदर्शन नायक प्राप्त हुआ है। यादव समाज का चौधरी नियुक्त किए जाने पर बबलू यादव का स्वागत सम्मान किया ग़या। इस दौरान बिरहा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। साथ ही विराट सहभोज का भी आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में सजातीय बंधु शामिल रहे। इस कार्यक्रम में आए सभी के प्रति चौधरी बबलू यादव और उनके सुपुत्र गब्बर यादव ने सभी का स्वागत सम्मान कर सभी के प्रति आभार व्यापित किए। इस मौके पर यादव समाज के अन्य चौधरी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अजय यादव, सपा नेता रामबरन यादव, राजा राम यादव, अयोध्या जिला के वरिष्ट पत्रकार वासुदेव यादव, राकेश वर्मा, अजय यादव, शेरू खान, दुर्गेश पांडे, रमाकांत पांडे, सूर्यमनी सिंह ठाकुर, बबलू कश्यप, अनिल कुमार, चौधरी ओम प्रकाश यादव, मोनू यादव, मेवाराम यादव, बहादुर यादव, लालचंद यादव, मुन्ना यादव सहित यादव समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे।