तिलक समारोह के दौरान रुपयों से भरा बैग चोरी
बरेली । बारादरी थाना क्षेत्र में पीलीभीत बाइपास स्थित एक होटल में तिलक समारोह के दौरान गहने और नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में एक किशोर ने बैग चोरी करते देखा जा रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीलीभीत निवासी साकेत अग्रवाल ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 29 जनवरी को पीलीभीत बाइपास स्थित होटल में उनके भतीजे शतम अग्रवाल का तिलक समारोह था। वह परिवार समेत यहां आए थे। शाम को हॉल में कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान करीब 15 साल का किशोर सोफे पर रखा बैग चुरा ले गया। बैग न मिलने पर पहले इधर उधर देखा। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखी गई, तब चोरी की पता चला। साकेत के मुताबिक बैग में हीरे की अंगूठी व करीब 70-80 हजार रुपये रखे थे।
चोरी की वारदात को साजिश के तहत अंजाम दिया गया। फुटेज में आरोपी किशोर सोफे के पास खड़ा दिखाई दे रहा है, तभी उसके पास एक वेटर आता है। जो उसे कुछ इशारा करता है। इसके कुछ ही सेकेंड के बाद किशोर मौका पाकर बैग उठाकर चला जाता है। पुलिस ने होटल के वेटर को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ कर रही है।