बाल गोपाल कमेंटी ने नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का किया विसर्जन
उमेश द्विवेदी संवाददाता
पुरवा ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत त्रिपुरारपुर मे बाल गोपाल कमेंटी दारा माँ मंडफी देवी प्रांगण में नो दिवस मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया था वही दुर्गा अष्टमी के दिन भंडारे एव रात्रि में जागरण जागरण में विभिन्न प्रकार की झांकियां दिखाई गई जागरण का शुभारंभ श्री गणेश वंदना के साथ किया गया राम दरबार साथ बाहुबली हनुमान सिंदूरी हनुमान साथ मे वानर सेना सुदामा चरित्र राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली
बाबा भोलेनाथ अघोरियों के साथ भस्म आरती विष्णु अवतार इसी प्रकार विभिन्न झांकियां दिखाई गई रात भर प्यारे-प्यारे भजनों से मां को मानते रहे भक्त सुबह पांच बजे तारा रानी की कथा के साथ आरती जागरण का समापन हुआ मां की प्रतिमा का विसर्जन डीजे के साथ पुरे गांव मे भ्रमण करते हुए गुलाल रंग खेलते हुए झूमते हुए भक्त मां को मनाते भक्त मां का विसर्जन साई नदी जो तीन जिलों के बॉर्डर में स्थित है भवरेश्वर महादेव मंदिर के पास मां दुर्गा की प्रतिमा साई नदी में विसर्जन किया गया