प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन एवं सूबेदारगंज स्टेशन पर पार्सल यातायात पर प्रतिबंध
प्रयागराज 08.01.2025
बीके यादव/बालजी दैनिक
महाकुंभ मेला-2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन एवं सूबेदारगंज स्टेशन से आरंभ होने वाली और अन्य डिवीजनों से शुरू होकर इन स्टेशनों से होकर गुजरने वाली और रुकने वाली गाड़ियों में पार्सल (बोनाफाइड लगेज, समाचार पत्रों/पत्रिकाओं एवं पेरिसेबल आइटम को छोड़कर) की लोडिंग एवं अनलोडिंग दिनांक 10 जनवरी 2025 से 01 मार्च 2025 तक प्रतिबन्ध लगाया गया है।
यात्रिओं के सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर समस्त प्रकार के लीज पार्सल यातायात की लोडिंग एवं अनलोडिंग दिनांक 10 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025, 26 जनवरी 2025 से 06 फरवरी 2025, 09 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 एवं 23 फरवरी 2025 से 01 मार्च 2025 तक प्रतिबन्ध रहेगी ।