अयोध्याउत्तर प्रदेश
38 ग्राम समेत बीकापुर में बैनामा करने पर कुछ महीनों के लिए लगी रोक

अशोक कुमार वर्मा / बालजी हिन्दी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कयी ग्राम पंचायत में केंद्र सरकार /सड़क परिवाहन राजमार्ग विभाग द्वारा चौड़ा करने तथा लेन पेव्ड शोल्डर सहित करने इत्यादि के रखरखाव को लेकर बीकापुर तहसील के 38 बीकापुर नगर समेत बैनामा करने पर रोक लगाई गई है। जिसमें रण्डौली पाली पश्चिम, चौरे चन्दौली, बैतींकला, कूरेभारी, रामनगर, रतनपुर तेंदुआ, गोविंदपुर,रुपीपुर बझना, भवनाथपुर,प्रानपुर,किलहना, बसंतपुर,पूरेलाला,दुबावा,मानापुर,नन्दरौली,उसरी, तोरो माफी, मलिकपुर,ककराही, वासुदेवपुर, पातूपुर, गुंधौर, दशरथपुर,तारडीह परोमा,जेरुवा,बबुरिया कौधा, शेरपुर,भावापुर, बीबीपुर, जैनपुर,खजुरहट,गण्डई,शाहापारा,गौहानीकला,माझा सोनौरा,गौहनिया, बीकापुर गांवों शामिल है।