उत्तर प्रदेशबरेली

नवजात चोरी कर ट्रेन से भाग रहे थे युवक-युवती, बरेली जीआरपी ने किया गिरफ्तार

बरेली । दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चोरी हुए 45 दिन के नवजात को बरेली जीआरपी ने 14016 सद्भावना एक्सप्रेस से बरामद कर लिया। जीआरपी ने एक युवती और युवक को गिरफ्तार किया है।

सूचना के बाद बरेली पहुंची दिल्ली के थाना सफदरजंग पुलिस की टीम नवजात और महिला-पुरुष को अपने साथ ले गई है। इस मामले में सफदरजंग थाने में एफआईआर दर्ज है।

शुक्रवार रात 10 बजे बरेली जीआरपी को सफदरजंग थाना पुलिस ने सूचना दी कि सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन का एक बच्चा चोरी हुआ है। बच्चा चोरी करने वाली युवती और युवक आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस में सवार हैं। सीसीटीवी फुटेज भी जीआरपी बरेली को भेजी गई। ट्रेन में बतौर स्क्वायड चल रहे जीआरपी बरेली के हेड कांस्टेबल संजीव कुमार और कांस्टेबल रजत कुमार को सीसीटीवी फुटेज के साथ सूचना भेजी गई।

बांदा का युवक, मुरादाबाद की है युवती

स्क्वायड ने सूचना के आधार पर ट्रेन में चेकिंग शुरू कर दी। सफदरजंग पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जीआरपी स्क्वायड ने ट्रेन मैनेजर वाले कोच के पास वाले कोच से नवजात के साथ युवती और युवकी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित कुमार निवासी मोहल्ला संजयनगर, बांदा और युवती ने अपना नाम साजिया उर्फ माही निवासी निवासी नई बस्ती दरगाह थाना कांट जिला मुरादाबाद बताया।

इस ट्रेन का ठहराव बरेजी जंक्शन पर नहीं होता है। ऐसे में ट्रेन को शाहजहांपुर में रुकवाने के बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। युवती और युवक को गिरफ्तार कर नवजात को कब्जे में ले लिया गया। शनिवार दोपहर सफदरजंग पुलिस की टीम बरेली पहुंची और मय बच्चे के महिला व पुरुष को अपने साथ ले गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button