बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड बनाने में बरेली जिला मंडल में पहले और प्रदेश में सातवें स्थान पर

बरेली। आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड बनाने में बरेली जिला मंडल में पहले और प्रदेश में सातवें स्थान पर है। शासन से जारी रिपोर्ट में मंडल में पीलीभीत सबसे पीछे है।
आयुष्मान योजना के बरेली जिले के समन्वयक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 1 मार्च तक की रिपोर्ट में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बरेली में अब तक 22718 बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं, जबकि शाहजहांपुर में 13943, बदायूं में 10190 और पीलीभीत में 7256 कार्ड बनाए गए हैं।
अस्पतालों का लंबित भुगतान भी शुरू
बीती जनवरी तक प्रदेश भर में आयुष्मान योजना से जुड़े कई निजी अस्पतालों का करोड़ों रुपये का भुगतान लंबित था। इसको लेकर आईएमए की शाखाओं ने प्रदेश व्यापी आंदोलन भी चलाया था। अब शासन स्तर से अस्पतालों का लंबित भुगतान किया जा रहा है, जिससे निजी डॉक्टरों को काफी राहत है।