उत्तर प्रदेशबरेली
विकास कार्यों की रैंकिंग में बरेली का 14वां स्थान
बरेली । जिले में विकास योजनाओं पर काम कराने और तेजी लाने के लिए बरेली की रैंक में सुधार हुआ है । दिसंबर में प्रदेश में 14वीं रैंक आई है। इससे पहले नवंबर में बरेली की रैंकिंग 25 थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिसंबर की रिपोर्ट बीते को जारी की।
डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि निरंतर गहन समीक्षा और अधिकारियों की मेहनत की वजह से रैंकिंग सुधारने में मदद मिली है। विकास कार्यक्रमों में 20 अंक की बेहतरी हुई है। इसमें रैंक जहां 10 हुई है। वहीं ओवरऑल रैंकिंग में 11 अंक की छलांग लगाते हुए 14वां स्थान मिला है।
प्रदेश में विकास कार्यों का मूल्यांकन, अनुश्रवण एवं समीक्षा हेतु गठित सीएम-डैशबोर्ड पर सभी विभागों की सेवाओं, योजनाओं, परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के प्रत्येक माह किए गए प्रदर्शन के आधार पर यह रैंकिंग तय होती है।