उत्तर प्रदेशबरेली

बरेली की फिल्म “क्या होता है जब…?” को मिली सेंसर से हरी झंडी, जल्दी ही होगा बरेली में मेगा प्रीमियर शो

बरेली। बरेली में बनी सत्य घटना पर आधारित फिल्म “क्या होता है जब…?” को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है फिल्म 2018 में बनना शुरू हुई थी जिसको 2020 में रिलीज़ होना था, लेकिन लॉक डाउन और कुछ कतिपय घटनाओ के चलते फिल्म की शूटिंग स्थगित होती रही और फिल्म कई रुकावटों को पार करते हुए 2023 लास्ट में पूरी हो पाई, निर्माता का स्वास्थ ख़राब होने के कारण फिल्म फिर अटकी और अब जाकर इसे सेंसर से थिएटर रिलीज़ की अनुमति मिल गई है।

ज्ञातव्य हो कि बरेली की यह पहली फिल्म है जिसमे सभी कलाकारों से लेकर तकनीकी टीम के सभी सदस्य बरेली से ही हैं और मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म सत्य घटना पर आधारित एक इमोशनल हॉरर लव स्टोरी है जिसे सेंसर से (UA) 16+ प्रमाण पत्र मिला है, इस फिल्म को 16 से कम उम्र के बच्चे अपने माता पिता की दिशा निर्देशन में देख सकेंगे। फिल्म का निर्माण यूनाइटेड एलेवेन मोशन पिक्चरस प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। फिल्म में शहर के थिएटर से जुड़े कलाकारों ने अभिनय किया है जिसमे मुख्य भूमिकाओं में राजीव शर्मा, सिम्मी गुप्ता, सचिन श्याम भारतीय, नरेंदर यादव, किशोर, सुमित, अर्चना पंकज, अंकित कटियार, दी-प्रीत, शोभित, अभिषेक, सुरेश, गौरीशंकर शर्मा, पिंकी, गीतेश मौर्य, गौरव धीरज, मानवेन्दर यादव, आदि है। फिल्म में संगीत राजीव शर्मा, अनुज शर्मा, ऋतम शर्मा ने दिया है, फिल्म का लेखन निर्माण एवं निर्देशन किया है राजीव कुमार शर्मा ने। फिल्म की अधिकांश शूटिंग बरेली में ही कई जगहों पर हुई है इसके अतिरिक्त नैनीताल, टनकपुर, रामनगर में भी हुई है।

फिल्म में तकनीकी टीम में अभिषेक पंडित, अखिलेश सागर, अमन, दीपक, आकाश, आशीष विलियम दास, शिल्पी, शिवानी मिश्रा, स्पर्श, शमशाद हुसैन इत्यादि सहित कई लोगों ने काम किया है। फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक राजीव कुमार शर्मा ने फिल्म में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में कार्य करने वाले कलाकारों सहित सभी नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि फिल्म का मेगा प्रीमियर शो जल्दी ही बरेली में होगा। फिल्म में 2 गाने हैं ” वो चाँद ज़मीं पर जब छत से आजाये तो और दूसरा ये इश्क़ बड़ा नादान, जो कि यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुके है जिन्हे दर्शकों एवं श्रोताओं ने खूब सराहा है। उम्मीद कि जा रही है कि फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button