उत्तर प्रदेशबरेली
फैशन शो में बरेली के परमीत ने क्रिकेटर हरभजन सिंह के स्टेज साझा किया
बरेली। वर्ल्ड टेनिस क्रिकेट लीग टीम सेरेमनी की लॉन्चिंग एक निजी होटल दिल्ली मै हुई । जिसके ब्रांड एम्बेसडर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लॉन्च किया । इस इवेंट को शो केस डिज़ाइनर रोजी अहलूवालिया (इंटरनेशनल सलेबेरिटी डिज़ाइनर) ने किया। फैशन कोरियोग्राफर रचना सिक्का ने मॉडल को कोरियो ग्राफ किया ।
शिफाली बग्गा ने शो की एनकरइंग की ।इस शो मैं बरेली के फैशन मॉडल परमीत मल्होत्रा ने भी शो में हरभजन सिंह के साथ स्टेज मैं फैशन मॉडल की भूमिका निभाई ।
पूर्व मैं भी फैशन शो करता आ राह है और कई खिताब भी अपना नाम कर चुके है और फैशन इंडस्ट्री में अपनी विशेष पहचान बना रहे है और शहर का नाम रोशन कर रहे है।