अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी दुबई में प्रतिभाग करेंगी बरेली की प्रोफेसर मीना यादव
बरेली। प्रोफेसर मीना यादव हिंदी विभाग बरेली कॉलेज, बरेली को अंतरराष्ट्रीय हिन्दी दिवस 10/11 जनवरी 2025 के शुभ अवसर पर अबु धाबी विश्वविद्यालय दुबई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय समारोह में प्रतिभाग एवं शोध पत्र वाचन के लिए दुबई यूनिवर्सिटी तथा साहित्य संचय शोध संस्थान द्वारा आमन्त्रित किया गया है। प्रोफेसर यादव के शोध का विषय है – भारतीय संस्कृति और हिंदी का वैश्वीकरण होगा यदि— आप हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए हमेशा ही तत्पर रहती हैं । 2018 में मॉरीशस विश्व हिंदी सम्मेलन में आपके द्वारा हिंदी को सभी भारतीय विश्वविद्यालय में एक विषय के रूप में प्रारंभ किए जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच से आवाहन किया गया था। वर्ष 2022 में फिजी में आयोजित होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन में प्रतिभाग करने एवं शोध कार्य प्रस्तुत करने हेतु गृह मंत्रालय,भारत सरकार के हिंदी विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया था। स्थानीय पत्र पत्रिकाओं में हिंदी से संबंधित आपके आलेख प्रायः प्रकाशित होते रहते हैं। हिंदी का वैश्विक स्वरूप शीर्षक से आपकी एक पुस्तक नामचीन राष्ट्रीय प्रकाशक द्वारा शीघ्र ही प्रकाशित की जा रही है ।