उत्तर प्रदेशउरई
बेसिक शिक्षा परिषद ने 1068 शिक्षकों की तैयार की तबादला सूची जानिए ,कब तक होंगे रिलीब
उरई लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 1068 परिषदीय शिक्षकों का तबादला सूची तैयार कर ली गई थी, जो लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से रोक दी गई थी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार दिनांक 13 दिसंबर 2024 को बताया कि मैंने शासन को पुनः प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है जल्दी ही मंजूरी मिलते ही सूची जारी की जाएगी स्थानांतरित अध्यापकों को मानव संपदा पोर्टल पर साथ-साथ कर मुक्त करने एवं कार्यभार ग्रहण करने की कार्रवाई की जाएगी यह सूची उन अध्यापकों की है जो पिछली बार 16717 सामान्य ट्रांसफर से गंभीर असाध्त्र रोगे थे और किन्हीं कारण से उनका ट्रांसफर से रोका गया था ,सभी अध्यापकों ने कोर्ट का रुख किया और लखनऊ खंडपीठ एकल ने समस्त याकियों के पक्ष में निर्णय दिया था