उत्तर प्रदेश

बेहतर निवेश सुरक्षित भविष्य का मूल मन्त्र

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

बक्शी का तालाब स्थित एस0आर0एम0 बिज़नेस स्कूल, लखनऊ के एमबीए विभाग द्वारा फिनटोपेडिआ मुंबई के सहयोग से फाइनेंसियल लिटरेसी प्रोग्राम के अंतर्गत फिनटोपेडिआ बुलराइज़र पर एक कार्यशाला का आयोजन कराया गया। इस प्रोग्राम में विशेषज्ञ के रूप में श्री अंकित मेहता (मुख्य रणनीतिक अधिकारी, फिनटोपेडिआ, मुंबई) ने इंटरैक्टिव गतिविधियों के साथ वित्तीय साक्षरता के महत्त्व पर जानकारी दी और इसे जीवन की सफलता के लिए आवश्यक बताया।
प्रबंधन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शुभेन्दु शेखर शुक्ला ने छात्रों को भविष्य में आने वाली वित्तीय आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया तथा वित्तीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपनी स्किल को बढ़ाने और वित्तीय प्रबंधन को और सीखने के लिए सभी छात्रों को प्रेरित किया
कार्यशाला में श्री अंकित मेहता जी ने ट्रेडिंग कैसे करते है इसे एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को बताया जिसमे छात्रों को एक करोड़ ट्रेडिंग पॉइंट दिए गए और उन्हें पोर्टफोलियो बनाना सिखाया गया जिसमे सर्वाधिक लाभ पाने वाले 3 छात्राओं में एमबीए की प्रथम वर्ष की छात्रा विधि मिश्रा को प्रथम स्थान, द्वितीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा त्रिवेदी को द्वितीय स्थान तथा प्रथम वर्ष की छात्रा विधि श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एवं उन्हें फिनटोपेडिआ द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में एमबीए प्रथम वर्ष के सर्वाधिक उपस्थित देने वाले शीर्ष 5 छात्र छात्राओं को विभागाध्यक्ष श्रीमती रुचिता चौहान द्वारा सम्मानित किया गया एवं अन्य छात्रों को उनकी उपस्थित बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संसथान के निदेशक डॉ0 डी0 पी0 सिंह द्वारा श्री अंकित मेहता जी को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं भविष्य में होने वाली अन्य कार्यक्रमों के लिए विभाग को शुभकामनाएं प्रेषित की। कर्यक्रम में एमबीए एवं इंटीग्रेटेड एमबीए के 250 से अधिक छात्र छात्रों में प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button