उत्तर प्रदेश

सतर्क रहें – एपीके फाइल भेज मोबाइल के जरिए दस दिन में आठ लोगों के साथ 11 लाख की ठगी

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बीन्यूज
तरबगंज तहसील..

मिली जानकरी के अनुसार, साइबर ठग हर दिन ठगी के नए तरीके निकाल रहे हैं। हाल ही में एपीके फाइल के जरिए शादी का निमंत्रण देना और कस्टमर केयर नंबर गूगल से सर्च कर निकालने के बाद एपीके एप्लीकेशन व्हाट्सएप पर भेजकर ठग फ्रॉड कर रहे हैं।

साइबर ठग हर दिन ठगी के नए तरीके निकाल रहे हैं। हाल ही में एपीके फाइल के जरिए शादी का निमंत्रण देना और कस्टमर केयर नंबर गूगल से सर्च कर निकालने के बाद एपीके एप्लीकेशन व्हाट्सएप पर भेजकर ठग फ्रॉड कर रहे हैं। कटिहार में पिछले 10 दिनों के अंदर नगर सहित बरारी, सेमापुर, मनिहारी आदि इलाकों में आठ लोगों से 11 लाख से अधिक रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जबकि शनिवार को दिन के 12 बजे सेमापुर के कपड़ा व्यवसाय से 89000 की ठगी हुई। दो दो दिन पूर्व अनजान अनजान नंबर न से व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण कार्ड का एपीके फाइल भेज कर कटिहार नगर क्षेत्र के युवक से 2 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। वही साइबर थाना के थानाध्यक्ष सह डीएसपी का कहना है कि हर दिन एपीके फाइल भेज कर ठगों के द्वारा कटिहार में सिर्फ चार से पांच लोगों को शिकार बनाया जा रहा है। अब तक साइबर थाना में इसको लेकर आठ मामले दर्ज किए गए हैं इसके अलावा अन्य मामले ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि शादी का निमंत्रण कार्ड नामक एपीके फाइल अनजान नंबर से भेजी जाती है। पढ़े लिखे लोग उत्साहित होकर निमंत्रण कार्ड जैसे खोलते हैं उनका मोबाइल हैक हो जाता है। इसके बाद ठग मोबाइल से डाटा चोरी करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button