उत्तर प्रदेशगोण्डा

रंगोली की खूबसूरती धार्मिक महत्व से जुड़ा रंगोली प्रतियोगिता का हुआ विविध आयोजन अवध शरण स्मारक पब्लिक स्कूल परसदा बेलसर गोंडा

शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी/ बी न्यूज हिन्दी दैनिक
परसदा बेलसर गोंडा_
क्षेत्र का इकलौता इंग्लिश मीडियम विद्यालय अवध शरण स्मारक पब्लिक स्कूल पर सदा बेलसर में विद्यालय के माननीय प्रबंधक श्री अकबाल बहादुर तिवारी जी के दिशा निर्देश में कुशल प्रशासक श्री लोकपति तिवारी और प्रधानाचार्य श्रीमती अलका तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न क्लास के बच्चों के द्वारा रंगोली बनाने के विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें निम्न क्लास से लेकर के उच्च क्लास के बच्चों ने बढ़-चढ करके हिस्सा लिया।
हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार जहां पर रंगोली का आयोजन किया जाता है वहां पर मां लक्ष्मी प्रवेश करते हैं और प्रसन्न रहते हैं वैभव संपदा आदि का आशीर्वाद देते हैं इसी क्रम में आज विद्यालय में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस आयोजन से दीपावली का महत्व और अधिक बढ़ जाता है यह कार्यक्रम दशहरे से लेकर के दीपावली तक चलने वाला कार्यक्रम होता है और इसका वैज्ञानिक महत्व भी इसके साथ जुड़ा हुआ है । रंगोली को विभिन्न तरीके से रंगों के साथ और फूलों की भी रंगोली बनाई जाती है इसी कार्यक्रम में रंगोली कंपटीशन का आयोजन विद्यालय में रखा गया विद्यालय के विद्वान अध्यापक और अध्यापिका का सहयोग ऊर्जा से लबरेज था। रंगोली कंपटीशन में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों बच्चों के उत्साहवर्धन और रचनात्मक कार्यों मैं सहयोग देने वाले वरिष्ठ लिपिक श्री रामचंद्र तिवारी श्री शिव कुमार पांडे गुरुजी ,संजय कुमार, जहूर आलम ,रामजन्म सिंह ,राधा तिवारी ऋषि मौर्य, यदुनंदन तिवारी, उदय पाण्डेय, कृष्ण देवानंद तिवारी,हितेश सर,संदीप, नेहा,ममता,सुभाष सर, आदि के साथ-साथ विद्यालय में सभी अध्यापकों का योगदान अविस्मरणीय रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button