उत्तर प्रदेशसीतापुर
सुखद सत्संग के पूर्व सरैया बाजार में निकाली गई शोभा यात्रा

दैनिक बाल जी सुधीर कुमार वर्मा पहला /महमूदाबाद
सिकंदराबाद के महमूदाबाद रोड स्थित विजय लान में गुरुवार की शाम आयोजित होने वाले सुखद सत्संग के पूर्व सरैंया बाजार में एक शोभा यात्रा निकाली गई। इसके लिए सरैंया कादीपुर चौराहे पर श्रद्धालुओं द्वारा संत असंगदेव का भव्य स्वागत किया गया। बाजार में महिलाओं ने आरती उतार कर सम्मान किया। शोभा यात्रा सरैंया कादीपुर से सरैंया बाजार एवं अस्पताल रोड होते हुए लान पंहुची। रामपुर कला पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभा यात्रा में उनके शिष्य गुरुदेव की जयकार लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा में विनोद गुप्ता, मोहित गुप्ता, रामसिंह पटेल, जितेन्द्र वर्मा, विनय यादव, विनीत यादव, शैलेंद्र यादव, तेजभान सिंह, रामकुमार यादव, महेंद्र मौर्य, राहुल रस्तोगी व अजय जायसवाल तथा शिष्य संत शामिल हुए।