वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी को मृत घोषित कर रोक दी पेंशन

पीड़ित व जरूरतमंद लोग ब्लाक मुख्यालय से जिला स्तर तक लगा रहे चक्कर।
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले में समाज कल्याण विभाग के जिम्मेदारों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है,जिससे पात्र जरूरत मंद लोग ब्लाक से लेकर जिले स्तर तक चक्कर लगाने को मजबूर हैं। विकासखंड रूपईडीह के एक ग्राम पंचायत में वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे एक लाभार्थी को मृतक घोषित कर उसकी पेंशन बंद कर दी गई,जिसकी जानकारी लाभार्थी को होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को पत्र देकर पेंशन दिलाने की मांग करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
मामला रूपईडीह विकास खंड के ग्राम पंचायत पुरैनिया के निवासी रामतीरथ से जुड़ा है, जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी। लेकिन कई महीनों तक लाभार्थी को पेंशन न मिलने पर उसने जानकारी किया तो पता चला कि मृतक होने के कारण उसकी पेंशन बंद हो गई है। पीड़ित ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर पेंशन दिलाने की मांग की,लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। इसी गांव निवासी राधेश्याम ने बताया कि डेढ़ साल पहले वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया गया,लेकिन आज तक पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल सका। जानकारी के लिए ब्लाक मुख्यालय पर गए,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी के न मिलने से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। बताया जाता है कि ब्लाक मुख्यालय पर पेंशन योजना के लिए लगभग चार दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा आवेदन किया गया है,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी के सप्ताह में बैठने का दिन निर्धारित न होने के कारण लाभार्थियों को जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में बीडीओ अभय कुमार सिंह ने बताया कि समाज कल्याण कर्मचारी सप्ताह में आते हैं,कई ब्लाक की जिम्मेदारी होने के कारण सप्ताहिक दिवस में नहीं बैठते हैं।