बीईओ व एसएचओ ने नामांकन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के चर्चित प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में शुक्रवार को नामांकन रैली का आयोजन किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडेय व प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर स्कूल परिसर से आस पास के ग्रामो की तरफ रवाना किया। छात्र-छात्राओं ने रैली के दौरान शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए ‘एक रोटी खाएंगे बच्चा जरूर पढ़ाएंगे’ और ‘एक भी बच्चा नहीं छूटे, यह संकल्प हमारा’ जैसे नारे लगाए।विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा ने बताया कि यह पांच दिवसीय नामांकन अभियान है। इस दौरान प्रचार वाहन लगातार क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। अभिभावकों को अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे खंड शिक्षा अधिकारी का माल्यार्पण कर सभी शिक्षकों ने स्वागत किया गया। यहाँ इटियाथोक थाना प्रभारी शेषमणि पांडेय का भी स्वागत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने सम्बोधन मे विभागीय योजनाओ की जानकारी दी। इस अवसर पर शिक्षक सौरभ मिश्रा, मुनीशा वर्मा, प्रमोद मिश्रा, सुशील नायक, राकेश यादव, सुभाष विश्कर्मा, हरिशंकर तिवारी, देवेंद्र दूबे, प्रवेन्द्र मिश्रा, महेश यादव, दुर्गेश दूबे, रामअचल वर्मा, सुशील अग्रहरी सहित अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।