उत्तर प्रदेश

व्हाट्सएप पर सर्कुलेट होने वाले ए ,पी ,के फाइल से सावधान, फ्राॅड करने का गजब नया तरीका

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज
तहसील तरबगंज _
हाल के दिनों में प्राय: यह देखा जाता है कि विभिन्न प्रकार से ठग लोग अपनी ठग विद्या का प्रचार प्रसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर कर रहे हैं ।
हाल ही के दिनों में देखा जा रहा है कि व्हाट्सएप पर ए पी के विभिन्न नामों से जैसे, एसबीआई किसान, एसबीआई रिवार्ड आदि के नाम से सर्कुलेट होते जा रहे हैं
ऐसे एप्लीकेशन को मोबाइल में न तो डाउनलोड करें न उसे छेड़ने की कृपा करें ।यह फाइल डाउनलोड होने के बाद में मैसेज को ऑटोमेटिक ये फॉरवार्ड करता रहता है ,जिससे बैंकों में धोखेबाजी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर धोखे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है और आपके नामों का उपयोग करके आपसे पैसा मंगा जा सकता है

और प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सलाह दिया जाता है कि किसी भी अंजान एप्लीकेशन को डाउनलोड न करें साथ ही अगर आप साइबर के शिकार हुए हैं तो टाल फ्री नंबर 1930 डायल करें अथवा भारत सरकर की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in लॉगइन कर अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं । यदि आप ऐसे ग्रुप जो एपीके के हैं तो ग्रुप एडमिन से अनुरोध करके अपने आप को तुरंत उस ग्रुप से हटा लेन जनहित में जारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button