उत्तर प्रदेशउरई

भागवत कथा प्राणी को मोक्ष की ओर ले जाती है, विशाल कृष्ण शास्त्री,

कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत पंडितपुर मजरा नवासी में वीर बजरंगबली के स्थान पर चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा में कथा व्यास पंडित श्री विशाल कृष्णा शास्त्री श्रीधाम वृंदावन, श्री पंडित गोपाल जी महाराज एवं आचार्य श्री नरोत्तम दास जी महाराज के सहयोगी आचार्य पंडित अमन पांडे जी, चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण में कथा व्यास श्री पंडित विशाल कृष्ण शास्त्री ने मुखारविंद से वामन भगवान अवतार श्री राम जन्म एवं कृष्ण जन्म की कथा का सुंदर वर्णन महाराज जी के मुखारविंद से हुआ उन्होंने बताया कि परमात्मा की कथा से जीवन में बदलाव आ जाए ऐसे परमात्मा जगत के स्वामी की कथा मनुष्य को जीवन में आने वाले संकटों से बचाती है भगवान की कथा से हमें जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है भागवत कथा मोक्ष की ओर ले जाती है महाराज जी ने बताया कि जब-जब धर्म की हानि होती है तब तब पृथ्वी पर भगवान का अवतार होता है धर्म की रक्षा के लिए भगवान ने वराह नरसिंह कश्यप और जब पृथ्वी पर अत्याचार बड़ा तो कृष्ण अवतार लिया चल रहे विशाल कार्यक्रम में परीक्षित श्रीमती सावित्री देवी एवं श्री लाखन सिंह चंदेल, इस विशाल कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा देवी एवं प्रधान प्रतिनिधि शिव सिंह चंदेल उर्फ भूरे ने बताया कि कथा प्रांगण में पधारे साधु संतो व क्षेत्रीय भक्तों के लिए प्रतिदिन भंडारे की व्यवस्था है कथा के दौरान ग्राम विकास अधिकारी शिवम गुप्ता,नरेंद्र महंत प्रधान कुठौंद,इंद्रपाल सिंह यादव प्रधान एको, शिव सिंह चंदेल उर्फ भूरे, श्री कांत त्रिपाठी रोज़गार सेवक,आदि लोगो कथा व्यास विशाल शास्त्री को साल,पटका एवं फूल माला पहनाकर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया इस चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण का विशाल भंडारा दिनांक 30 जनवरी दिन गुरुवार को किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button