कलश यात्रा के बाद शुरू हुई भागवत कथा

बरेली। स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज की कथा आज शुरू हो गई है कथा शुरू होने से पहले सुबह शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। त्रिवती नाथ मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा गांधी नगर महावीर होटल होते हुए प्रभातनगर से धर्मकांटा चौराहे होते हुए त्रिवटी नाथ मंदिर पर संपन्न हुई।
कलश यात्रा का कई जगह श्रद्धालुओं ने फूलों से जमकर स्वागत किया। इस कथा के मुख्य यजमान पूर्व विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल थे जिन्होंने अपनी पत्नी के साथ भागवत पुराण लेकर कलश के साथ यात्रा की तो उसके पीछे तमाम बैंड बाजों के साथ वनारस का फेंस डमरू बैंड भी कलश यात्रा के आकर्षण के चार चांद लगा रहा था। उसके बाद पीछे चल रहे निरंजनी अखाड़े में महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज रथ पर सवार थे उसके पीछे दूरदराज से आए संत समाज के लोग रथों पर विराजमान रहे इस दौरान हजारों के तादात में लोगों की भीड़ से सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई। कलश यात्रा समापन के बाद कथा व्यास आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी ने भक्तों को कथा सुनाई गुरुजी के मुखारविंद से कथा सुनकर लोग भावविभोर हो उठे। सुखदेव मुनि ने श्रीमद् भागवत कथा राजा परीक्षित को सुनाई थी इस तरह पर आज आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी ने अपने भक्तों को कथा सुनाई, उन्होंने कहा कि कार्तिक मास में भागवत कथा सुनने और सुनाने का महत्व अधिक होता है। इस दौरान डॉ अनिल शर्मा, मेयर डॉ उमेश गौतम, पुनीत अग्रवाल, सुनील यादव, श्रुति गंगवार, प्रवीण अग्रवाल, धीरज पांडेय, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, अजय राज शर्मा, ध्रुव चतुर्वेदी, कुंवर दीपक मिश्रा, अंकित शुक्ला, डॉ अतुल शर्मा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।