कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी
करहल सोमवार को करहल के रानीपुर रोड पर कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ l कलश यात्रा रानीपुर स्थित एक स्कूल से शुरू होकर वन खण्डेश्वर,वाग वृंदावन मंदिर समेत अन्य मंदिरों के पर होती हुई वापस कथा पंडाल पहुँची जहाँ पर कथा वाचक डॉ पंकज मिश्रा ने विधि विधान से कलश स्थापना करवाई l कथा के पहले दिन कथा वाचक ने भागवत के महत्व के बारे मे बताया l उन्होंने कहा
भागवत कथा सुनने से भक्ति और शक्ति की प्राप्ति होती है l
इससे जन्म-जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं l इसलिए लोगों को अपने व्यस्त जीवन मे समय निकालकर भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए l
परीक्षत सत्यनारायण दुबे, मुन्नी देवी,सुधीर नरायन दुबे, मनोज नरायन दुबे, सत्यप्रकाश दुबे,यदुवीर नारायण दुबे,रविंद्र दुबे, सुरेंद्र दुबे,रामप्रिय दास,राकेश यादव,विवेक पाण्डेय, विपिन दुबे,राजकिशोर शुक्ला, संतोष पाण्डेय, विमलेश त्रिवेदी, मनोज, रघुवीर समेत तमाम लोग मौजूद रहे l