श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिकोत्सव पर श्री हरि मंदिर बरेली में हुई भजन संध्या
दैनिक बालजी न्यूज
ललित कुमार कश्यप
बरेली । श्री हरि मंदिर बरेली में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वार्षिकोत्सव की संध्या पर श्री राम दरबार व जुगल जोड़ी सरकार के श्री चरणों में सतीश खट्टर ,रवि छाबड़ा,सुशील अरोरा आदि द्वारा दीप प्रवाजलित कर कार्यकम की शुरुआत हुई। हरि संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या शाम 7 बजे से शुरू हुई।
सर्वप्रथम श्री हरि मंदिर महिला मंडल अध्यक्ष रेनू छाबड़ा के साथ मंडल की महिला सदस्यों ने गणेश वंदना की और भजनों के माध्यम से अपनी हाजिरी ठाकुर जी व श्री राम जी के श्री चरणों में दी। उसके बाद पुरुषों के श्री हरि संकीर्तन मंडल द्वारा अपनी हाजिरी श्री राम लला के वा ठाकुर जी के श्री चरणों में दी गई।
राम लला घर पर आए है …..,राम सिया राम……..,मेरी झोपड़ी के भाग्य आज आज खुल जायेगा…..,राम नाम के हीरे मोती…….., अवध में राम आए हैं……..,राम नाम के हीरे मोती…… आदि आदि भजनों से मंदिर प्रांगण को राम मय कर दिया।
मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वार्षिकोत्सव पर सभी भक्तजन को मंदिर कमेटी कि तरफ से बधाई दी और सभी ने मिल कर उत्सव को धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर मंदिर समिति के सभी सेवादार रवि छाबड़ा,सुशील अरोरा, अश्विनी ओबेरॉय,संजय आनंद , गोविन्द तनेजा,रंजन कुमार,अनिल चढा,योगेश ग्रोवर आदि सेवा में मौजूद रहे।