अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर श्री हरि मंदिर में महिला मंडल द्वारा भजन संध्या

दैनिक बालजी न्यूज
ललित कुमार कश्यप
बरेली। श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा जी के नेतृत्व में महिला मंडल द्वारा होली महोत्सव की शुरुआत बड़ी धूमधाम से की गई,जैसे कि आज बरसाना में लठमार होली चल रही है इस प्रकार ठाकुर जी की असीम कृपा से आज बरेली में श्रीहरि मंदिर में महिला मंडल द्वारा होली महोत्सव की शुरुआत की गई सर्वप्रथम महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा व कंचन कंचन अरोड़ा जी द्वारा जुगल जोड़ी सरकार के समक्ष दीप प्रवाजलित कर भजन संध्या वा महोत्सव की शुरुआत की गई, उसके पश्चात महिला मंडल की सदस्यों द्वारा भजनों की जो रस धारा बहाई गई तो मंदिर में मौजूद सभी भक्तजन नाचने झूमने लगे। महिला मंडल की सदस्यों ने इस दौरान राधा कृष्ण जी की झांकी का सुंदर स्वरूप बनाकर श्री ठाकुर जी श्री चरणों में हुआ भजनों की रसधारा बहाई और मनोहर नृत्य प्रस्तुत किया गए ।भजनों की रसधारा में होली खेलन आयो नंदलाल रे ……….,होली खेल रहे नंदलाल रे ……………,होली में तो खेलूंगी सांवरिया के संग………., रसिया को नार बनाए री……………,बरसे रंग गुलाल श्याम तेरी होली में…………, होली खेलन राधा आई रे……, आदि आदि भजनों से सब का मन मोह लिया। समापन पर श्री जुगल जोड़ी सरकार जी की आरती हुई और सभी उपस्थित भक्तजनों में प्रसाद का वितरण हुआ। अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा जी ने बताया कि होली महोत्सव के अंतर्गत श्री हरि मंदिर बरेली में रंग बरसाना महोत्सव में 12 मार्च को श्री हरि संकीर्तन मंडल द्वारा वा 13 मार्च को भाई शिवम् शर्मा जी द्वारा एवं 14 मार्च को श्री बुआ दाती संकीर्तन मंडल द्वारा श्री हरि मंदिर में भजनों की रसधारा बहाई जाएगी। आज की सेवा में रेनू छाबड़ा,कंचन अरोड़ा,नीलम साहनी,नेहा आनंद,ममता ओबेरॉय,नीलम लुनियाल,विमल सोंधी,प्रवेश कोचर,निशा लखयानी,मीरा कथूरिया,सोनिका आहूजा,रजनी लूथरा, चांद खुराना,सीमा तनेजा आदि उपस्थित रहे।