पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाकियू ने प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि…….

मोहनलालगंज।लखनऊ, भाकियू (अराजनैतिक)
के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा के आदेशानुसार आज पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एक शांति प्रदर्शन एवं मांग पत्र सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम संबोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय लखनऊ में सहायक पुलिस आयुक्त चौक, श्री राजकुमार सिंह को सौंपा गया।कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन के साथ की गई। इस मौके पर जिले और मंडल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष लखनऊ राजेश कुमार रावत, मंडल अध्यक्ष लखनऊ श्री अनार सिंह अन्नू, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती बिंदु वर्मा, युवा नगर अध्यक्ष श्री इमरान खान, नगर महामंत्री श्री बिजय यादव, जोन अध्यक्ष श्री विनोद बीडीसी, जिलाकोषाध्यक्ष श्री राजकमल सोनी, शिवराज पाल, भास्कर पाल, ब्लॉक अध्यक्ष बीकेटी श्री धीरज रावत, श्यामू गौतम, युवा ब्लॉक अध्यक्ष चिनहट श्री वीरेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलालगंज श्री प्रवेश शर्मा, रिंकू लोधी, छत्रपाल रावत, हरिशंकर लोधी, सुजीत रावत, लवकुश रावत, राममिलन रावत, रमेश पाल, इन्द्र कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। मांग पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने, शहीदों के परिजनों को समुचित सहायता प्रदान करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को और मजबूत करने की अपील की गई।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश की अखंडता और एकता के खिलाफ की गई ऐसी हिंसक घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी ने संकल्प लिया कि देश की रक्षा और राष्ट्रीय एकता के लिए वे सदैव समर्पित रहेंगे।