मैने जो कमाया वो राष्ट्र के लिए समर्पित : भामाशाह
विश्व हिंदू परिषद की धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम सम्पन्न
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
आज सीतापुर के हेडगेवार भवन में विश्व हिंदू परिषद की धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताते चले कि संगठन के संचालन के लिए जो अर्थ की आवश्यकता रहती है विश्व हिंदू परिषद वर्ष में ये एक बार समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से कार्यकर्ताओं द्वारा संपर्क कर समर्पण के लिए आग्रह करते है । और पूजन के माध्यम से कार्यकर्ताओं का स्वयं का समर्पण भी करते है। आज इसी निमित्त सीतापुर में आयोजित कार्यक्रम ने प्रांत के सह मंत्री व विभाग के पलक प्रवीण जी द्वारा कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का समर्पण कराया गया । उन्होंने कहा कि जैसे धर्म की रक्षा के लिए भामाशाह ने अपनी भूमिका ( मैने जो कमाया वो राष्ट्र के समर्पित हो…) ने अपना खजाना खोल दिया था वैसे समाज को भी इनमें बढ़ चढ़ कर योगदान करना चाहिए।
संगठन के प्रमुख कार्य का भी कार्यकर्ताओं को स्मरण दिलाया।
* श्री राम जन्मभूमि आन्दोलन में सफलता। अमरनाथ यात्रा रक्षा आन्दोलन ।
बूढ़ा अमरनाथ यात्रा। राम सेतु रक्षा आन्दोलन।
गंगा रक्षा आन्दोलन, श्री हनुमान शक्ति जागरण महायज्ञ एवं धर्म रक्षा।
विश्व के 80 देशों में सम्पर्क और 40 देशों में कार्य है।
61 हजार बजरंग दल संयोजकों, 10 हजार दुर्गाओं सहित लाखों परिषद् के कार्यकर्ताओं के माध्यम से 50 हजार से अधिक गांवों / शहरों में 85 हजार समितियों द्वारा हिन्दू समाज के स्वाभिमान को जगाकर देश एवं धर्म की रक्षार्थ खड़ा किया।
33000 सत्संगों के द्वारा हिन्दू समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने व संस्कार देने का प्रयोस तथा रामकथा योजना के माध्यम से कथा वाचकों का निर्माण।
लगभग 6 लाख ईसाइयों और मुस्लिमों की पुन. घर वापसी।
* लगभग 25 लाख गोवंश को कसाइयों से बचाया। 300 गोशालाओं का संचालन एवं 35 प्रकार की जीवन रक्षक औषधियों का निर्माण ।
* 40 संस्कृत एवं वेद विद्यालयों के माध्यम से संस्कृत एवं वेदों का संरक्षण ।
150 छात्रावास, 56 प्रशिक्षण केन्द्र, 127 हॉस्पिटल, 20 मोबाइल डिस्पेंसरी डॉक्टरों सहित, 36 एम्बुलेंस, 36 बाल / वृद्ध कल्याण केन्द्रों का संचालन।
लक्ष्य – इस्लाम और ईसाइयत से मिल रही चुनौतियों का सामना करने के लिए एक लाख गांवों में समिति एवं सेवा कार्य के लिए 10 हजार पूर्णकालिक कार्यकर्ता निकालना।
कार्यक्रम में प्रांत के धर्म प्रसार प्रमुख विपुल सिंह , प्रांत समरसता टोली सदस्य उत्तम जी, विभाग संयोजिका प्रज्ञा सिंह, जिला मंत्री त्रिपुरेश,जिला सह मंत्री कुमुद,आशीष, जिला संयोजिका बंदना मिश्रा, जिला धर्म प्रसार प्रमुख चंद्रकांत,जिला सह संयोजक अनुज भदौरिया, नगर उपाध्यक्ष श्याम यादव, नगर मंत्री संदीप सक्सेना आज कार्यकर्ता उपस्थित रहे।