शारदीय नवरात्र: नवमी पर कन्या भोज के बाद भक्तों के लिए भंडारा

गौरी देवी मंदिर में नगरपालिका अध्यक्ष ने सपरिवार किया कन्यापूजन
ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
खैराबाद/सीतापुर: शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने मांं सिद्धिदात्री की पूजा, कन्या पूजन और हवन किए। नवदुर्गा ग्रंथ के अनुसार शारदीय नवरात्र में नौंवें दिन की अधिष्ठात्री देवी मां सिद्धिदात्री की उपासना से हर प्रकार की सिद्धि प्राप्त की जा सकती है।खैराबाद नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती बेबी गुप्ता व अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने भुलनपुर खैराबाद में मां गौरी देवी मंदिर में कन्या पूजन कर कन्या भोज करवाया माता स्वरूप कन्याओं को भोजन करवा कर उन्हें विभिन्न प्रकार के उपहार व दक्षिणा प्रदान किया।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनधि अभिषेक गुप्ता ने कहा नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री के चरणों में प्रणाम करता हूं। मां सिद्धिदात्री से प्रार्थना है कि भक्तजनों की मनोकामनाओं को पूर्ण करें और सद्बुद्धि देकर उनका कल्याण करें।
इसके बाद मंदिर प्रांगड़ में भंडारे का शुभारंभ हुआ जिसमें सैकड़ो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गौरी देवी मंदिर अध्यक्ष बच्चन मिश्रा , बबलू मिश्रा , सभासद आलोक बाजपेई , सभासद अप्पू , राकेश गुप्ता , संदीप गुप्ता , संदीप मिश्रा , अंकित गुप्ता , गुड्डू त्रिपाठी , गौरव गुप्ता , गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।