सखीरी संस्था द्वारा भंडारे का आयोजन
प्रयागराज ०२ फरवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
सखीरी संस्था द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आए हुए श्रद्धालुओं हेतु महा भोग भंडारे का आयोजन सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर डी डी सिनेमा के सामने किया गया। संस्था की संयोजिका जंयती ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान में हुई परेशानी को देखते हुए सखीरी संस्था लगातार 1 हजार फूड पैकेट की व्यवस्था प्रतिदिन कर रहा था और आगे भी चार और पांच फरवरी को करेगा। इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपसंयोजिका सोनल, निधि, मौमिता का विशेष सहयोग रहा। नम्रता थापा, स्वाति सिंह, अनामिका सिंह
नीति अग्रवाल, अलका सिंह, नेहा सिंह, दिव्या सिंह, डा पल्लवी सिंह, पूनम गुप्ता, मोना कृष्णा, वर्णिका और सखीरी के बहुत सारी सखियां भी शामिल रही।
इस भंडारे में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिचा सिंह ने भी महिलाओं का हौसला बढ़ाया तथा पूरे आयोजन में डीडी सिनेमा परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।