स्नानार्थियों के आने-जाने का मार्ग सुनिश्चित हो- भानु चंद्र गोस्वामी
महाकुंभ नगर, 02 फरवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
बसंत पंचमी स्नान से पूर्व रविवार को उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर संगम सहित अन्य स्नान घाटों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप महाकुंभ का संचालन सुचारू रूप से किया जाए।
राहत आयुक्त ने पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया कि स्नानार्थियों के आवागमन के मार्ग अलग-अलग और व्यवस्थित हों, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्नान पर्व के दिन किसी भी दशा में कोई वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश न करे। साथ ही, समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रसारित किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्नान घाट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। इसके अलावा, मेला ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार करें और उन्हें सही दिशा में भेजने में सहयोग दें।
राहत आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने दी जाए। जहां भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो, वहां तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए भीड़ को नियंत्रित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान आईपीएस पीयूष सिंह सहित पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।