भाo किo यूनियन ने मुख्य मंत्री के नाम थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन।

कुठौंद जालौन भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष इंद्र कुमार त्रिपाठी ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम थानाध्यक्ष कुठौंद को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गौतम बुद्ध नगर में गिरफ्तार किसानों को अविलंब रिहा किया जाए। गौतम बुद्ध नगर के किसानों की शासन द्वारा आश्वासन के बाद लंबित को अविलंब पूरा किया जाए । तथा पूरे प्रदेश में जमीनों के बाजार रेट के हिसाब से सर्किल रेट बनाए जाए। मुआवजों के संपूर्ण भुगतान के बगैर जमीनों को अधिग्रहीत ना किया जाए , लंबित मुआवजे का भुगतान किया जाए । तथा उत्तर प्रदेश में बिजली का निजीकरण न किया जाए । उत्तर प्रदेश में किसानों के निजी नलकूपों को बिना शर्त बिजली मुफ्त की जाए व मीटर ना लगाए जाए। अन्ना पशुओं का पूर्ण रूप से प्रबंध किया जाए । भारतीय किसान यूनियन के समस्त ब्लाक पदाधिगण एवं दर्जनों किसानों की मौजूदगी में थानाध्यक्ष कुठौंद को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या से अवगत कराया जिसमें थानाध्यक्ष ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की जो भी समस्या है उसके संबंध में मुख्यमंत्री तक आपका दिया गया ज्ञापन भेजने की पूर्णता जिम्मेदारी रहेगी और इस संबंध में आप लोगों की समस्या का निस्तारण भी कराने का सहयोग आप लोगों के साथ रहेगा।