किसानो के मसीहा थे भारत रत्न चौधरी चरण सिंह – अवधेश पांडे बादल

कृषि निवेश , कृषि मेला , किसान सम्मान दिवस के आयोजन के साथ मनाया गया चौधरी चरण सिंह की जयंती
सुशील कुमार मौर्य/ बालजी दैनिक
मयाबाजार, अयोध्या l भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर कृषि विभाग द्वारा विकासखंड मया बाजार के परिसर में कृषि निवेश मेला , किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया , किसान मेले में उन्नतशील खेती के विषय में कृषि वैज्ञानिकों एवं वक्ताओं के द्वारा जानकारी दी गई l किसान मेले के मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल जी जी ने चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर चौधरी चरण सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया किसान मेले में प्रगतिशील कृषक राजेंद्र प्रसाद सिंह , भारत सिंह, शोभाराम यादव , अंजनी कुमार, सदाबृजपाल को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर कृषि विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया l इस अवसर पर उमाशंकर सहायक विकास अधिकारी कृषि, प्रदीप कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा, अनिल कुमार प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार टण्डौली , श्रीमती खुशबू दुबे तकनीकी सहायक राम शंकर सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक , चंद्र प्रताप सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक , अमरजीत यादव कंप्यूटर ओपरेटर और विकासखंड के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे l