धूमधाम से मनाया गया भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस

किसानों से जुड़ी आठ सुत्रीय मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। संयुक्त किसान मोर्चा जिला कमेटी द्वारा बीकापुर तहसील मुख्यालय शहीद स्मारक स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली के नाम संबोधित उप जिलाधिकारी महोदय बीकापुर को 7 सूत्री मांग पत्र दिया गया
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की जान बचाए जाने, दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर दमन बंद करने ,नोएडा ग्रेटर नोएडा के सभी किसानों को लुक्सर जेल से रिहा करने व राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति वापस लेने तथा संघर्ष कर रहे सभी किसान संगठनों से तत्काल वार्ता करने सहित राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति को वापस लेने सभी किसान संगठनों के साथ तत्काल चर्चा करते हुए 9 दिसंबर 2021 के पत्र में समिति के अनुसार सभी लंबित मुद्दों का समाधान करने एवं चीनी मिलों द्वारा गन्ना घटतौली पर रोक लगाई जाने तथा छोटे किसानों को शीघ्र पर्ची उपलब्ध कराए जाने सहित स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए उप जिलाधिकारी बीकापुर के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार दीपांकर को मांग पत्र सौपा गया। धरना स्थल पर एक सभा की गई चौधरी चरण सिंह के 122 वीं जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें किसानों ने केंद्र व प्रदेश सरकार की किसान मजदूर जन विरोधी नीतियों की आलोचना की और भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान की निंदा की गयी। किसान नेताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाए जाने एवं देश की जनता से माफी मांगने की मांग किया। धरने की अध्यक्षता संयुक्तकिसान मोर्चा के जिला संयोजक मायाराम वर्मा एवं संचालन किसान नेता कमला प्रसाद बागी ने किया धरने में काशीराम यादव , विनोद सिंह दृगपाल वर्मा , मोहम्मद इशहाक , अवध राम यादव , मायाराम वर्मा , राम तेज वर्मा , अवधेश वर्मा , शैलेंद्र प्रताप सिंह, कामरेड माता बदल , राजकुमार मौर्य, राम तिलक वर्मा , आशीष पटेल, लक्ष्मण प्रसाद निषाद, कमला देवी, राजकुमारी, संगीता , अवधेश कोरी, जियालाल, भीखाराम, परशुराम, शेर बहादुर शेर , शालिकराम पाल, मोहम्मद मुजीब आज शामिल रहे।