भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के विचारों और संकल्पों की सजीव अभिव्यक्ति है ग्रामोदय विश्वविद्यालय: प्रो भरत मिश्रा
प्रयागराज 11 दिसंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
चित्रकूट, 11 दिसंबर 2024। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को नैक द्वारा सर्वोत्तम ए डबल प्लस ग्रेड प्रदान करने पर कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा काफी उत्साहित और प्रफुल्लित है। उन्होंने कहा कि भारतरत्न नानाजी देशमुख के विचारों और संकल्पों की सजीव अभिव्यक्ति, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय। ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने अपने तीन दशक से अधिक की यात्रा में ‘ग्रामोदय से राष्ट्रोदय’ के लक्ष्य को साकार करने का जो संकल्प लिया था, अब उसे और अधिक प्रखरता मिली है।
हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय को नैक का ए डबल प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है। यह न केवल हमारी अकादमिक उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि उन आदर्शों, मूल्यों और सिद्धांतों का सम्मान भी है, जिन पर यह विश्वविद्यालय आधारित है। यह उपलब्धि केवल एक प्रमाणपत्र नहीं है, बल्कि यह हमारे सामूहिक प्रयास, अनुशासन, और गुणवत्ता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
माननीय राज्यपाल और कुलाधिपति मंगुभाई पटेल की प्रेरणा, यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व और प्रदेश के ऊर्जावान उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी नित नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं, यह उपलब्धि उसी श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण कड़ी है। इस सफलता का श्रेय हमारे सभी शुभचिंतकों को जाता है, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने हमारा पथ प्रशस्त किया और विश्वविद्यालय परिवार के समर्पित प्रयासों ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को साकार किया। हम सभी के प्रति कृतज्ञ हैं, जो इस संकल्प यात्रा के निरंतर सहभागी रहे हैं। यह उपलब्धि हम सबकी है, सर्वांगीण ग्राम विकास के हमारे साझा और प्रतिबद्ध प्रयासों की है, इस उपलब्धि से हमें नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।
नानाजी के आदर्शों से प्रेरित ‘ग्रामोदय से राष्ट्रोदय’ के लक्ष्य की ओर हम निरंतर अग्रसर रहेंगे।