उत्तर प्रदेशसीतापुर

धूमधाम से मनाया गया भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा पार्टी के महापुरुषों दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर द्वीप प्रज्ज्वलन किया गया तत्पश्चात जिला अध्यक्ष द्वारा पार्टी का ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा राजेश शुक्ला द्वारा पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की 6 अप्रैल 1980 भारतीय जनता पार्टी को स्थापना के बाद लगातार हमारे संस्थापक नेतृत्व से लेकर वर्तमान नेत़त्व तक राष्ट्र निर्माण एवं सनातन संस्कृति के सम्मान के लिए निरंतर कार्य किया है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि जब-जब भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्र व प्रदेश की सेवा करने का अवसर मिला है तब भाजपा के नेतृत्व ने भारत को विकसित करने और मजबूत बनाने का कार्य किया है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में जहां देश की बड़ी नदियों को जोड़ने का कार्य किया गया वहीं कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त कर भारत के गौरव को बरकरार किया गया। अटल जी ने देश में बड़ी सड़कों का जाल बिछाया गया जिससे किसान मजबूत हुए और वर्तमान नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रतिदिन राष्ट्र की उन्नति और राष्ट्र की मजबूत स्थिति के निर्माण का कार्य किया है जिला अध्यक्ष ने बताया कि कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने का श्रेय भारतीय जनता पार्टी और हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। वही देश में चारों तरफ किसान, युवा,महिला और गरीब उत्थान के कार्य हो रहे हैं। भगवान श्री राम का अयोध्या में भव्य मंदिर काशी कॉरिडोर ,मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थान के मंदिर की तैयारी यह सब वह कार्य है जो भारतीय जनता पार्टी ने सनातन के सम्मान पर शीश झुकाकर करना अपना धर्म समझा है और इससे पार्टी और सनातनियों के हृदय में एक गौरव की अनुभूति होती है आज देश और प्रदेश में आतंकवाद का सफाया हो चुका है जिसका श्रेय भारतीय जनता पार्टी को जाता है उत्तर प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जहां भ्रष्टाचार समाप्ति की ओर है वही गुंडे और माफिया उत्तर प्रदेश को छोड़कर अन्य प्रदेशों में भाग चुके हैं। उत्तर प्रदेश में आयोजित हुए भव्य कुंभ से पूरी दुनिया का सनातन प्रेमी अभिभूत हुआ है। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने भारत के सुनहरे भविष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावी विजन को पत्रकारों के समझ रखते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि हमारा भारत विश्व गुरु बने यहां सब के हाथों से विकास की डोर निकली हो ।यहां की शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था विश्व में पहले नंबर पर हो। भारत का हर नागरिक खुशहाल हो उन्होंने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि जल्द ही हमारा भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करें और हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस कार्य में जमीनी स्तर पर सेवाएं दे रहे हैं जिला अध्यक्ष ने अंत में सभी देशवासियों को पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थक व मतदाताओं को पार्टी की स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर पालिका नेहा अवस्थी, नमिंद्र अवस्थी, नगर पालिका परिषद खैराबाद अध्यक्ष प्रतिनिधिअभिषेक गुप्ता, संजय मिश्रा विश्राम सागर राठौर, सुधाकर शुक्ला इंदू सिंह चौहान, संजय मिश्रा सचिन मिश्रा, रोहित सिंह, अजय विश्वकर्मा, अनूप विश्वकर्मा, जय सिंहतरुण शुक्ला, अमर पांडे बबिता गुप्ता,जया सिंह, उदित बाजपेई, पंकज पांडे,राजन गुप्ता, कामेश शुक्ला, तरुण शुक्ला सहित पार्टी पदाधिकारी समर्थक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button