भारतीय किसान यूनियन ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर किया प्रदर्शन, दिया माँग पत्र।

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के बैनर तले मध्यांचल उपाध्यक्ष उ०प्र० हाजी मोहम्मद रिज़वान (सदस्य जिला पंचायत) सीतापुर के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में किसान साथियों के साथ जिलाअधिकारी कार्यालय सीतापुर पहुँच कर प्रदर्शन किया तथा एक मांग पत्र जिला अधिकारी महोदय सीतापुर को सौंपा गया
जिसमे ग्राम पंचायत भगवानपुर थाना कोतवाली देहात तहसील सीतापुर में सिटी स्टेशन के पास कब्रिस्तान से होकर जाने वाला मार्ग जो कि ग्राम सभा गद्दीपुर चितहारी का मजरा सलीम बाबा कालोनी तथा हजारा गांव आदि को जाता है।उसको रेलवे विभाग के द्वारा पूर्ण रूप से अवरुद्ध कर दिया गया है तथा अन्य मार्ग जो नक़्शे के अनुसार है वो कब्ज़ा युक्त है।।
उपरोक्त समस्या के समाधान का आश्वाशन जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुऐ रास्ते की समस्या का समाधान करने के लिए उपजिलाधिकारी सदर महोदय को निर्देशित किया।।
मौके पर मौजूद पदाधिकारी
हाजी मोहम्मद रिज़वान
(मध्यांचल उपाध्यक्ष)उ०प्र०
वक़ार अंसारी(युवा मंडल उपाध्यक्ष)
सतरोहन युवा तहसील अध्यक्ष
अदनान खान
नसीम अली
व सैकड़ो की संख्या में किसान साथी इकट्ठा हुये।।