निगोहां के शेरपुर लवल गांव की चकबंदी को लेकर पिछले पांच दिनों से भारतीय किसान यूनियन

निगोहां। निगोहां के शेरपुर लवल गांव की चकबंदी को लेकर पिछले पांच दिनों से भारतीय किसान यूनियन
अराजनैतिक द्वारा चकबंदी कार्यलय में चल रहा धरना शुक्रवार को चकबंदी आयुक्त व बन्दोबस्त अधिकारी से वार्तालाप के बाद समाप्त हुआ। किसान यूनियन की नौ सदस्यीय टीम और बन्दोबस्त अधिकारी की बीच समझौता हुआ कि शेरपुर लवल गांव में जब तक ग्राम समाज की भूमि से 36 कब्जाधारकों से कब्जा मुक्त नही होगा तब तक गांव में चकबन्दी ओर रोक रहेगी कब्जा मुक्त होने के बाद किसान यूनियन से चर्चा के बाद ही चकबन्दी का निर्णय लिया जाएगा।
ध्यान रहे कि निगोहां के शेरपुर लवल गांव में पिछले कई सालों से चकबन्दी को लेकर ग्रामीणों में विरोध चला आ रहा है जिसमे अधिक्तर ग्रामीण चकबंदी नही कराने के पक्ष में रहते है चकबंदी नही होने के पक्ष में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा बीते 17 मार्च से लखनऊ चकबंदी कार्यलय पर
जिला अध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में धरना चल रहा था।
किसानों की मांग थी कि शेरपुर लवल गांव में चकबंदी पर रोक लगाई जाए।
जिसको लेकर जिलाधिकारी श्री विशाख जी से किसानों की वार्ता के बाद यह तय हुआ कि चकबन्दी आयुक्त उ०प्र० से वार्ता कर समस्या का निस्तारण कराया जायगा शुक्रवार को वार्ता के दौरान चकबन्दी आयुक्त के सख्त निर्देश पर अप्रैल माह में शेरपुर लवल के 36 अवैध कब्जेदारों के अवैध निर्माण को हटाये जाने के निर्देश दिए गए
अवैध शेरपुर लवल में भूमाफियाओं से जमीन न खाली करायी गयी तो शेरपुर लवल में चकबन्दी नहीं होगी, जिसके लिखित आदेश चकबन्दी आयुक्त के निर्देश के बाद बन्दोबस्त अधिकारी ने पत्र जारी किया
जिसके बाद धरना समाप्त हो गया किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरी नाम सिंह वर्मा ने बताया
अगर भूमाफियाओ से जमीन कब्जा मुक्त नही कराई जाएगी तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की 15 मई को तीसरी वर्षगांठ में चकबन्दी आयुक्त का घेराव की तिथि को घोषित कर दिया जायेगा, जिसके सम्पूर्ण प्रदेश मे चकबन्दी की समस्याओं के समाधान तक चकबन्दी आयुक्त कार्यालय बन्द कर दिया जायेगा।
वहीं किसान यूनियन की 9 सदस्यीय टीम में
हरिनाम सिंह वर्मा प्रदेश अध्यक्ष,
मण्डल अध्यक्ष अनार सिंह अन्नू, जिलाध्यक्ष राजेश रावत, नगर अध्यक्ष इमरान इदरीशी, जिला उपाध्यक्ष मनोज पटेल, पीड़ित किसान व ग्राम प्रधान शेरपुर लवल मौजूद रहें।