भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी के सम्बोधन में खण्ड विकास कार्यालय में दिया ज्ञापन

सहकारी समिति लि०कुठौंद में डी ए पी खाद न मिलने पर प्राइवेट दुकान से खरीद रहे किसान
कुठौंद जालौन! आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को विकास खंड कार्यालय में किसान यूनियन के अध्यक्ष इंद्र कुमार त्रिपाठी के द्वारा जिला अधिकारी के संबोधन में खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें कुठौंद सहकारी समिति लिमिटेड पर डीएपी उपलब्ध न होने से क्षेत्र के किसानों में बड़ी समस्या बनी हुई है क्योंकि इस समय खेतों की बुवाई का दौर चल रहा है। फिर भी समिति पर डीएपी खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है किसानों को प्राइवेट दुकानों से होने-पुणे दामों पर डीएपी खाद लेनी पड़ रही है। विश्व सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है की समिति के सचिव द्वारा रात्रि के समय थोक बंदी डीएपी खाद को सप्लाई किया जा रहा है। ऐसी कर शैली पर शासन व प्रशासन अपनी पहली नजर रखते हुए ऐसे सोसाइटी में तैनात कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। क्योंकि प्रत्येक किसान को अपने उपयोगिता के अनुसार यदि खाद्य प्राप्त हो जाती है तो उसकी खेती में बीज पड़ सकता है ।लेकिन भ्रष्टाचारी के दौर को देखते हुए अपनी जेब को भरने के लिए बड़े-बड़े दिग्गज लोगों को रात्रि के समय बुलाकर उनके ट्रैक्टरों में डीएपी खाद को लगकर उन्हें विदा कर दिया जाता है किसान बेचारे डर-डर की ठोकरे खाते घूम रहे हैं उनको प्राइवेट दुकानों से बड़े दामों में डीएपी का डी लेनी पड़ रही है इस तरह की गतिविधियों पर प्रशासन द्वारा अंकुश लगाया जाना बहुत ही अनिवार्य है नहीं तो किसान यूनियन के द्वारा क्षेत्र के किसानों को एकत्र कर जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा अभी तो सिर्फ जिला अधिकारी के नाम से एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी कुठौंद को दिया गया है। यूनियन के पदाधिकारीयों में उपस्थितरहे रामस्वरूप पूर्व प्रधान आल, भगवान दास पाल, मेहताब सिंह पाल धरना, पालम सिंह पाल राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार , राजू सिंह , कृपाल सिंह, लाला सिंह चदेल, राजेंद्र दुबे, रामबरन सिंह पाल,राजू सिंह अंजनी कुमार, कृष्ण स्वरूप याज्ञिक आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं किसान गण मौजूद रहें!