भारतीय किसान यूनियन ने खण्ड विकास कार्यालय में दिया ज्ञापन
किसान महापंचायत का आयोजन प्रत्येक माह की 11 तारीख को किया जाना सुनिश्चित है
कुठौंद जालौन! आज दिनांक 14अक्टूबर2024 को किसान महापंचायत का आयोजन विकासखंड परिसर में किया गया जिसकी अध्यक्षता अनंतराम निषाद के द्वारा की गई।भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र कुमार त्रिपाठी सहित पदाधिकारी ने क्षेत्र के किसान गणों के साथ महापंचायत बैठक की जिसमें निराकरण हेतु विकासखंड कार्यालय में सौंपा गया ज्ञापन जिसमेंअपनी समस्या का उल्लेख करते हुए किसानों द्बारा कहा गया कि नमामि गंगे परियोजना के द्बारा हर घर नल रोड पर मत चल यही मद सार्थक दिखाई दे रहा है ।क्योंकि प्रत्येक ग्रामों में रास्ते को इतनी बुरी तरह से उखाड़ दिया है। बारिश के कारण हुई फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जाए और देवी आपदा को से किसानों को राहत धनराशि उपलब्ध कराई जाए। बीज गोदाम का बुरा सार्वजनिक किया जाए और सभी किसानों को निशुल्क बीज की किट उपलब्ध कराई जाए । विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से 16 से 18 घंटे उपलब्ध कराई जानी चाहिए। सन् 2022 की बीज की सब्सिडी आज तक किसानों के खाते में नहीं भेजी गई।आज की बैठक में विजय चंद,रामस्वरूप पूर्व प्रधान आल, भगवान दास पाल, मेहताब सिंह पाल धरना, पालम सिंह पाल राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार , राजू सिंह , कृपाल सिंह, लाला सिंह चदेल, राजेंद्र दुबे, रामबरन सिंह पाल,राजू सिंह अंजनी कुमार, कृष्ण स्वरूप याज्ञिक आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं किसान गण मौजूद रहें!